‌‌‌घर में सो रहे युवक की संदिग्ध मौत, जांच को पहुंची पुलिस

0
2048

-परिवार के सदस्यों ने कहा पेट में दर्द की थी शिकायत
बक्सर खबर। घर में सो रहे युवक की शुक्रवार की रात मौत हो गई। शनिवार की सुबह होते ही इसकी सूचना गांव में फैली। परिवार के लोग चतुरी चौधरी (28) की मौत पर बिलख रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परसदा में युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। सूचना मिलने के उपरांत धनसोई थाने की पुलिस वहां एफएसएल की टीम के साथ जांच के लिए पहुंची।

घर में उसके परिजन और पत्नी ने पुलिस को बताया रात के वक्त उसके पेट में बहुत तेज दर्द उठा था। इसी कारण ऐसा हुआ है। पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी। और अंतत: पचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूछने पर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया घर वालों के अनुसार यह पेटदर्द का परिणाम है। हमने मेडिकल जांच के लिए शव को अस्पताल भेजा है। गले पर कुछ निशान था। अन्य कहीं चोट नहीं थी। फिलहाल परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here