रेडक्रॉस द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन, नौ को होगा ऑपरेशन

0
235

-स्व: राजेन्द्र पांडेय जी की स्मृति में आयोजित हुआ शिविर
बक्सर खबर। आज रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस सोसाइटी बक्सर के सदस्य एवं संरक्षक स्वर्गीय राजेंद्र पांडे जी के स्मृति में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा  द्वारा किया गया। उनके साथ रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी व सचिव श्रवण तिवारी आदि मौजूद थे।

इन लोगों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। जांच शिविर में शहर के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एचएन पांडेय व डॉ नवनीत सहयोग कर रहे थे। शिविर में लगभग 200 लोग उपस्थित हुए। जिसमें 50 लोगों का आंख ऑपरेशन हेतु चयन किया गया है। रेड क्रॉस के इस कार्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से सराहा। आगे भी इस तरह के सकारात्मक कार्य करने की सलाह दी। चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा हम लोग इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं।

-नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सदस्य समूह में

अधिक से अधिक लोगों की सेवा की जा सके। नौ तारीख को चिह्नित रोगियों की आंख का ऑपरेशन कर मुफ्त लेंस लगाया जाएगा। सचिव श्रवण तिवारी के द्वारा कहा  सोसायटी पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है मौके पर रेडक्रॉस सदस्य दौलत गुप्ता, निसार अहमद ओम जी यादव, सचिन कुमार राय, राजीव सिंह, अविनाश जायसवाल, पूर्व चेयमैन नगर परिषद मीना सिंह, राजू कुमार और राजेन्द्र पांडेय के पुत्र दीपक पांडेय तथा पूर्व सैनिक संघ के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here