‌‌‌उफ : बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला

0
4112
-मौके पर हुई मौत, आए थे रिश्तेदार का हाल जानने
बक्सर खबर। बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार की शाम मुरार थाना की सीमा में राधा स्वामी सत्संग कॉलोनी के समीप हुई। यह कॉलोनी कोरानसराय-बगेन मार्ग के किनारे स्थित है। मृतकों की पहचान कमलेश राम पिता भगेलू राम ग्राम भदार, थाना वासुदेवा ओपी, राम बाबू राम पिता लालबाबू राम ग्राम रघुनाथपुर के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार यह दोनों युवक बाइक से सोमवार को अपने रिश्तेदार चौगाई के टेंगरी राम के यहां आए थे। दो दिन पहले उनकी मौत हुई थी।
वहीं से मातमपुर्सी कर लौट रहे थे। हालांकि वहां से दोपहर के वक्त ही निकल गए थे। लेकिन, कुछ कार्य वश कोरानसराय में रुके थे। वहां से लौटते समय बगेन मार्ग पर धान के बोझे से लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि पुलिस को शव के टुकड़े जमा करने पड़े। हादसे का कारण बने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया मुरार थाना के चौगाई निवासी टेंगरी राम का कमलेश भांजा था जबकि रामबाबू उनकी बेटी का देवर था। वे एक साथ ही हालचाल जानने आए थे। लेकिन, काल के चक्र ने दोनों का जीवन एक साथ ही समाप्त कर दिया।
https://youtu.be/JFS8fV4M7VY?si=DP3uVykny3Lhvd56

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here