-निरीक्षण के दौरान खंगाली फाइलें, दिए आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। एसपी शुभम आर्य बुधवार को डुमरांव थाना के निरीक्षण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। इस वजह से तैयारी मुकम्मल थी। उन्हें पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लेकिन, शुभम आर्य निरीक्षण के दौरान काफी सख्त दिखे। उन्होंने क्रमवार गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट/इश्तिहार/कूर्की पंजियों का अवलोकन किया। थानाध्यक्ष के अलावा वहां डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी भी मौजूद थे।
एसपी ने नपे तुले शब्दों ने स्पष्ट कहा। सभी को चुस्त रहना होगा, सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण उपरांत उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने, पंजी संधारण के बिंदु पर अद्यतन, राज्य से बाहर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सत्यापन हेतु टीम बनाकर कार्रवाई करने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप अन्य वित्तीय संस्थाओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।