-सिमरी इलाके की घटना, मौत की वजह तलाश रही पुलिस
बक्सर खबर। पारिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगा बुधवार को जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना सिमरी के सहायक थाना तिलकराय हाता ओपी के अंतर्गत छोटका राजपुर गांव की है। मृतक का नाम सत्येंद्र कमकर था। जिसकी उम्र लगभग (32) वर्ष थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार यह पारिवारिक कलह के कारण हुआ है। कुछ मनमुटाव हुआ तो उसने ऐसा कर लिया। यह नहीं सोचा उसके बाद घर वालों का क्या हाल होगा। परिवार के सदस्य को खोने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। आजकल थोड़े से तनाव में लोग ऐसी गलतियां कर रहे है। जिसे समाज सही नहीं ठहराता।