-दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी
बक्सर खबर। बक्सर के युवा नेता व जदयू के कर्मठ नेता आजाद सिंह राठौर को पार्टी ने युवा जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। यह दूसरा मौका है जब उन्हें प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस पर खुशी जताते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दादा वशिष्ठ नारायण सिंह , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, युवा के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के प्रति आभार जताया है।
राठौर ने कहा बक्सर एवं शाहाबाद के पार्टी के सम्मानित माननीय वरिष्ठ नेतागण प्रदेश के सभी युवा साथीगण आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार। हमारा पूरा भरपुर प्रयास रहेगा की पार्टी के जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पूरा करने में एवं दल को मजबूत करने में दिन रात प्रयासरत रहूंगा। सबके स्नेह से ही यह महत्वपूर्ण पद मुझे मिला है। मेरा प्रयास होगा मैं दल और अपनी मातृभूमि दोनों की सेवा कर सकूं।