पंखे से झूल गई विवाहिता, बच्ची के रोने से परिजनों का हुआ आभास

0
3596

-मौके पर पहुंची पुलिस, मायके वालों को भी दी गई सूचना
बक्सर खबर। पंखे से लटककर महिला ने अपनी जान दे दी। घटना मुफस्सिल थाना के हादीपुर गांव की है। घर वालों ने इसकी सूचना स्वयं ही पुलिस और उसके मायके वालों को दी। पूछने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया घटना बुधवार रात हुई थी। आज गुरुवार की सुबह हमें जानकारी मिली। मृतका का नाम फुलवती देवी (22) पति सोनू चौधरी है। उसका पति मुंबई में कहीं नौकरी करता है। अभी भी वहीं है। परिजनों के अनुसार वह अपनी एक वर्ष की बेटी के साथ कमरे में दरवाजा बंद कर सो रही थी।

रात के वक्त जब अचानक बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। तब घर वालों ने कमरे पर दस्तक देनी शुरू की। लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। परिवार के लोगों ने अंतत: बंद दरवाजे को तोड़ा। अंदर का नजारा सबको हैरान कर देने वाला था। साड़ी से फंदा बना वह पंखे से लटक गई थी। तत्काल इसकी सूचना उन लोगों ने पुलिस और मायके वालों को दी। पुलिस के अनुसार फिलहाल परिजन और मायका किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। एफएसएल की टीम बुलाई गई थी। उसकी जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here