युवा जदयू के दोबारा प्रदेश महासचिव बने संदीप ठाकुर

0
188

बक्सर खबर। बिहार जनता दल यूनाइटेड युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में युवा प्रदेश संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारीयों की घोषणा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और राष्ट्रीय महासचिव व विधान परिषद सदस्य आफाक अहमद खान के सपनों को पूरा करने और संगठन को मजबूत करने के साथ फिर से नीतीश यानी मिशन 2025 और लक्ष्य 225 को साकार करने हेतु युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए युवा जदयू द्वारा युवा नेता संदीप ठाकुर को दोबारा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पूर्व में भी पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूती दी हैं। यह दायित्व युवा नेता के नेतृत्व कौशल, सांगठनिक विकास की क्षमता, कुशल वक्ता के साथ-साथ उनके जुझारूपन के बदौलत मिली है। युवा नेता संदीप ठाकुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ समाजवाद के पुरोधा डॉक्टर लोहिया राज नारायण, किशन पटनायक, जयप्रकाश नारायण, जॉर्ज फर्नांडीज से खासा प्रभावित है और उनकी राजनीतिक विचारधारा में ये सभी महापुरुष प्रकाश पुंज की भांति हैं। उन्होंने कहा कि इन महान नेताओं के सोच, विचार और सिद्धांत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अक्षरसह पालन करते हुए मजबूती से जमीन पर गरीबों , वंचितों , पिछड़ों, दलितों , छात्रों , महिलाओं और नौजवानों के हक में उतारा है। उनके नेतृत्व कौशल का ही देन है कि लालू राबड़ी राज के दौरान बर्बाद हो चुके बिहार को जंगलराज जैसे मिले तगमे से मुक्ति मिली है । पुनः प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर संदीप ठाकुर ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह,श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, अंजुम आरा, संतोष निराला, अशोक सिंह, धीरज कुशवाहा, प्रेम मिश्रा के प्रति आभार जताया। वही पार्टी के नेताओ और कार्यकताओं ने संचार माध्यमों से बधाई दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here