‌‌‌डुमरांव गोला रोड में नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण

1
244

शहर की हालत है खराब, उठाना होगा ठोस कदम
बक्सर खबर। डुमरांव नगर में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। यह अभियान गोला रोड और जंगली बाबा रोड में चला। हालांकि यह सिर्फ नोचो-बकोचो भर था। अर्थात टीन के सेड हटे और बाहार फैला सामान। जबकि गोला रोड की हालत एक एक-दो दशक में बहुत ही खराब हो गई है। जहां भी निर्माण होता है। वह एक ईट सड़क की तरफ ही जोड़ देता है।

सड़क से तीन व पांच फीट की दूरी पर भवन बनाने की बात बेमानी है। कहने का डुमरांव अब शहर हो गया है। लेकिन, यहां के रहने वालों की मिजाज नहीं बदला। जरुरत के हिसाब से सड़कों और गलियों को खुला नहीं छोड़ा गया। जिसके कारण रोज जाम लगता है। वैसे जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद ने आज अतिक्रमण हटाने का कोरम डुमरांव थाने की मदद से पूरा कर लिया है।

1 COMMENT

  1. गोला रोड, डुमरांव के बड़े दुकानदार छोटे दुकानदारों से पैसा लेकर अपने दुकान के सामने सड़क पर दुकान लगवाते है।

    गोला रोड में डुमरांव राज कटरा का किराया काफी कम है और वो बड़े दुकानदार छोटे दुकानों से सड़क पर दुकान लगाने के लिए किराया लेकर अपने मूल किराया से कई गुना ज्यादा किराया कमा लेते है

    कम शब्दों में कहे तो डुमरांव शहर के व्यवसायिक अराजकता का केंद्र बन चुका है गोला रोड

    इतनी भयावह स्थिति की आज के दौर में किसी पिछड़े गांव में भी ऐसा बदहाल बाजार नही दिखेगा।

    वास्तव में गोला बाजार ने डुमरांव के व्यवसायिक भविष्य को अपहृत कर लिया है।

    प्रशासन ईमानदारी से सक्रिय अभियान चलाए तो इसमे कुछ परिवर्तन हो सकता है

    सब्जी मार्केट को गोला रोड से बाहर करना बेहद जरूरी है।
    तोड़ फोड़ जरूरी नही है वीडियोग्राफी कराए और जुर्माना वसूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here