‌‌‌तनिष्क ले आया डायमंड फेस्टिव ऑफर, 28 प्रतिशत की छूट

0
75

-ग्राहकों को किया गया जागरुक, पुराने को विशेष छूट
बक्सर खबर। तनिष्क का ” फेस्टीव ऑफ डायमंड ” सेल 9 जनवरी (बृहस्पतिवार) 2025 से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में तनिष्क (बक्सर ज्योति चौक) 9 जनवरी से 13 तक अपने कस्टमर के लिए विषेश ऑफर दे रहा है। “फेस्टिव ऑफ डायमंड” के लिए तनिष्क (बक्सर ज्योति चौक) में कस्टमर के लिए गेट टुगेदर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के हर वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आकर्षक मिनिमलिस्टिक डिजाइन से लेकर शानदार आभूषणों की चमक तक, तनिष्क में हर कट, कैरेट व सेटिंग्स के आभूषण है।

आप अपने हर महत्वपूर्ण पल को हीरों से सजा सकते हैं, ऐसे हीरे जो आपकी अपनी स्टाइल दर्शाते हैं। तनिष्क के स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने बताया की जो ऑफर कंपनी के द्वारा दी जा रही उसमें जो हमारे पहले से मेम्बर (कस्टमर) हैं उनको 9 जनवरी से 13 जनवरी 2025 के बीच 3% तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Preview Discount) मिलेगा, जैसे की जिन कस्टमर को 25% का डिस्काउंट मिल रहा है उनको 13 जनवरी तक 28% का डिस्काउंट मिलेगा। तनिष्क “फेस्टिव ऑफ डायमंड ऑफर” इन्हीं कारणों से बाकी औरों से अलग है।

आगे उन्होंने बताया की, तनिष्क के गहनों में जो डायमंड (जैसे अगर किसी रिंग में वीवीएस क्लियारिटी और एफ कलर का डायमंड लगा तो पूरे रिंग में वही कलर क्लायरिटी) यूज होता है। तनिष्क के डायमंड का मूल्य समय के साथ बढ़ता भी है और कस्टमर से बढ़े हुए रेट में कंपनी अपना डायमंड All over India exchange और कैश बैक पूरे पारदर्शिता के साथ करती है, जबकि मार्केट में अन्य ज्वेलर्स ऐसा नहीं करते हैं। अतुलनीय गुणवता ही वो खास बात है जो तनिष्क के हीरों के आभूषणों को दूसरे से अलग, अनूठा बनाती है। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here