बक्सर खबर। सर्द हवाओं के बीच प्रतिदिन अहले सुबह डोर टू डोर अखबार की डिलीवरी करने वाले पेपर बाॅय को ठंड हवाओं से महफूज रखने के लिए महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने शनिवार को रेलवे स्टेशन स्टेशन परिसर में हाॅकरो को गर्म चादर दिया गया। लोकहित की कार्यों में सदैव तत्पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे की निदेश के आलोक में शाहाबाद संयोजक रविराज द्वारा कंबल व गर्म चादर का वितरण किया गया।
रविराज ने बताया कि कड़ाके की सर्द हवा का दर्द अखबार की खबरों से अवगत होने वाले पाठकों को कहा पता। यह तो केवल न्यूजपेपर हॉकर ही बता सकते हैं। सर्दी , गर्मी और बरसात के महीनों में लागातार सालों भर लोगों को दुनिया की जानकारी न्यूजपेपर द्वारा हाॅकर करवाते हैं। इस कड़ाके की सर्द में भी वे केवल लोगों तक अखबार में परोसे खबरों को पहुंचाने के लिए सुबह चार बजे रेलवे स्टेशन स्थित अखबार काउंटर पर पहुंच जाते हैं। सुबह की पहली किरण पहुंचने से पहले लोगों को समाचार पढ़ाने के लिए हाजिर रहते हैं। ऐसे कर्मवीरों के सम्मान में महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन का यह कर्तव्य कुछ भी नहीं है। हम आगे भी इनके सेवा में हाजिर हैं।