– सामाजिक सरोकार के धनि व्यक्ति थे स्व प्रसाद
बक्सर खबर। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद को संघ के स्वयंसेवकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। संघ के प्रौढ़ शाखा में शुक्रवार को मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। इसकी जानकारी देते हुए अविनाश कुमार ने बताया कि केशव प्रौढ़ व्यवसाई शाखा, बंगाली टोला, पानी टंकी बक्सर में प्रतिदिन की तरह शाखा पर प्रार्थना के बाद उपस्थित स्वयंसेवक ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी व शाखा के स्वयंसेवक बैद्यनाथ प्रसाद केसरी को याद किया। 6 जनवरी सोमवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था।
उसके बाद जैसे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। शाखा के नियमित कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित स्वयंसेवक को उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए ओम प्रकाश वर्मा, नगर संघचालक ने कहा कि स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद केसरी सादगी ,सरल, सहज स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। संघ के सभी कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रहा करता थी। वो सामाजिक व धार्मिक व्यक्ति थे। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया। शोक सभा में अवनींद्र कुमार, हीरालाल वर्मा, मोहन वर्मा, अविनाश कुमार, ओम रतन, नागेन्द्र प्रसाद, राजकुमार, मदन दूबे, नंद जी केशरी समेत अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहें।