चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं ने कबड्डी, वॉलीबॉल और बक्सर के छात्रों ने दौड़, कबड्डी में लहराया परचम

0
15

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट उमंग का हुआ भव्य समापन                                             बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय पटना प्रमंडल स्पोर्टस फेस्ट उमंग 2025 में नालंदा के चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज व बक्सर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। कबड्डी, वॉलीबॉल खेल में चंडी की छात्राएं विजेता बनीं वहीं शतरंज में छात्रों ने बाजी मारी। दौड़ और कबड्डी खेल में बक्सर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने अपना परचम लहराया। खेल उत्सव का समापन शनिवार को एक भव्य समारोह आयोजित कर की गई। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह आयोजन संस्थान के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय के दिशा-निर्देशन व मार्गदर्शन में की गई थी। प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल के जीईसी बक्सर, जीईसी भोजपुर, बीसीई बख्तियारपुर, एसईसी सासाराम, जीईसी कैमूर और एनसीई चण्डी के छात्रों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

उमंग 25 में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कड़ी लेकिन मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पुरुष वर्ग में जीईसी बक्सर की टीम ने कबड्डी, छात्रों ने 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में जीते और लड़कियों ने कैरमबोर्ड में जीत दर्ज की। एनसीई चंडी के लड़कों ने शतरंज में बाजी मारी और लड़कियों ने वॉलीबॉल व कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई। बीसीई बख्तियारपुर के छात्राओं ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और 100 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जीईसी भोजपुर की लड़कियों ने 200 मीटर दौड़ और पुरुष वर्ग के कैरम में जीत दर्ज की। जबकि एसईसी सासाराम के छात्रों ने वॉलीबॉल में जीत दर्ज की।

उमंग 2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल अतिथि, शिक्षक व प्रतिभागी।

इस आयोजन का उद्देश्य खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिभा को भी बढ़ावा देना था, जिससे शिक्षा के साथ छात्रों को अन्य क्षेत्रों अवसर मिल सकें।समापन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन करने के साथ हुआ। इस अवसर पर बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कांत वर्मा मुख्य अतिथि और जीईसी भोजपुर के प्राचार्य डॉ सीबी महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। उन्होंने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए एकजुटता और खेल भावना का प्रतीक रहा। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से कॉरडिनेटर सुकैत कुमार और गौरव परमार जैसे समर्पित शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने इस फेस्ट के आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराया। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम सफल व यादगार बना। समारोह का समापन डॉ श्यामलाल वर्मा द्वारा दिए गए आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी हितधारकों के योगदान को सराहा गया। उमंग 25 ने उत्कृष्टता और एकता के इस महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here