-चौसा में अविरल गंगा समिति के सदस्यों ने किया चयन
बक्सर खबर। चौसा बाजार में गंगा घाट की सफाई के लिए स्वच्छता समिति के सुपरवाइजर तेजू खरवार को टिम अविरल गंगा का अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार को स्वच्छता कार्य में नियमित श्रमदान करने वाले युवाओं की टोली ने उन्हें इस पद के लिए चयनित किया। साथ ही लगातार 51 वें रविवार को सफाई अभियान भी चलाया।
इस दौरान समिति के संस्थापक शैलेश कुशवाहा द्वारा उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर बधाई दी गई। इस दौरान वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद आनंद रावत, भाजपा नेता अमर गोंड, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिजवान खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पांडेय, समाजसेवी दिगपाल सिंह, शिवजी कुशवाहा, सुहैल राइन, रणजीत चौधरी, जोगिंद्र चौधरी, मुना रावत के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे।