बक्सर में लांच हुई हीरो की एक्सट्रीम बाइक, एसपी ने बढ़ाया उत्साह

0
1037

-माखन भोग हीरो इस बाइक की खरीद पर दे रहा दो हजार की छूट व चांदी का सिक्का
बक्सर खबर। हीरो की नई बाइक एक्सट्रीम 125 बक्सर में लांच हो गई है। स्पोर्टी लूक में कम खर्च और ज्यादा माइलेज वाली ये बाइक युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। ऐसा कंपनी का दावा है। रविवार को इसकी लांचिंग एसपी शुभम आर्य ने किला मैदान में की। किला मैदान में इन दिनों फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। रविवार को एसपी शुभम आर्य उसी प्रतियोगिता के दूसरे मैच का शुभारंभ करने पहुंचे थे।

इस प्रतियोगिता को हीरो भी सहयोग दे रहा है। इसी मौके पर शोरूम के संचालक सौरभ व सुमित भी मौजूद थे। उनके आग्रह पर युवा व्यवसायियों का हौसला बढ़ाते हुए कप्तान ने बाइक की लॉन्चिंग की। सौरभ ने बताया यह बाइक 125 सीसी में सबसे मजबूत, आकर्षक व किफायती है। क्योंकि इसका माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है। जो अपने आप में खास है।

साथ ही मकर संक्रांति के मौके पर हम लोग 2000 रुपये तकी एसेसरीज मुफ्त दे रहे हैं। और ग्राहकों को उपहार स्वरूप चांदी का सिक्का भी। विशेष जानकारी के लिए आप माखन भोग हीरो के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। जो स्टेशन रोड में महाराजा पेट्रोल पंप के सामने स्थित है। आपकी सुविधा के लिए यहां शोरूम का नंबर (09289233012) भी अंकित है। जिसका उपयोग आप जानकारी के लिए कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here