-दोपहर बाद की घटना, पुलिस कर रही जांच
बक्सर खबर। नगर के विश्वामित्र कॉलोनी में रहने वाले रोहित सिंह ने फंदे से लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना आज मंगलवार अपराह्न तीन बजे के आस-पास की है। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन लोगों ने औद्योगिक थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महज 23-24 वर्ष के युवक ने ऐसा क्यूं किया। यह घर वालों को भी नहीं पता। पूरा परिवार घटना के बाद से सदमे में है।
उसकी बेवा मां इस आघात से अचेत पड़ी है। सूचना के अनुसार यह परिवार नदांव का रहने वाला है। लेकिन, फिलवक्त रोहित, उसका बड़ा भाई और मां यह तीन लोग गोलंबर के पास स्थित विश्वामित्र कॉलोनी में रहते हैं। दो पुत्रों में यह छोटा था, जिसके ऐसा करने से आस-पास के लोग भी हतप्रभ हैं। पूछने पर औद्योगिक थाना के प्रभारी ने बताया अपराह्न चार बजे के लगभग सूचना मिली। ऐसी घटना हुई है। युवक अपने ही घर में चादर के फंदे से लटका मिला।