-नैनीजोर के कटाव व आवश्यकताओं पर दिलाया ध्यान
बक्सर खबर। मकर संक्रांति के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय ने मुलाकात की। उन्हें उपहार स्वरूप अंगवस्त्र व गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दी। बक्सर की चर्चा होते ही राज्यपाल ने प्रसन्न मुद्रा में उनसे जिले का हालचाल जाना और सभी बक्सर वासियों को उन्होंने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। साथ ही यहां की जरूरतों पर चर्चा की। मौका मिलते ही प्रदीप राय ने उनसे बताया बक्सर के ब्रह्मपुर में विकास की प्रचुर संभावना है। यह ऐसा क्षेत्र है जहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है।
गोकुल जलाशय पर बड़ा काम हो सकता है। यहां के किसान गंगा कटाव से परेशान हैं। खासकर नैनीजोर पंचायत के कई गांव इससे प्रभावित हैं। इसके लिए आपके स्तर से अगर केन्द्र सरकार को पत्र भेजा जाए तो इस विषय को प्राथमिकता मिलेगी। कोइलवर तटबंध को अगर सड़क के रूप में विकसित किया जाए तो इससे भी बहुत से गांवों को लाभ मिलेगा। इन बातों को सुनने के बाद राज्यपाल ने इस सिलसिले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। यह जानकारी आज मंगलवार की शाम प्रदीप राय ने मीडिया के साथ साझा की।