– आंगनबाड़ी से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश बक्सर खबर। ठंड के प्रभाव के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय दो दिन तक बंद रहेंगे। यह आदेश आज बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय में शैक्षणिक कार्य नहीं होगा।
हालांकि इस आदेश से कक्षा दक्ष और मैट्रिक की तैयारी को लेकर के हाई स्कूलों को अलग रखा गया है। पत्र में 16 एवं 17 तक शैक्षणिक कार्य पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जिला अधिकारी ने दिया है। विद्यालय दिन में 9:30 बजे से लेकर अपराध 4:00 बजे तक चलेंगे। सूत्रों के अनुसार मौसम आगे भी सर्द बना रहेगा, यह संभावना है। अगर स्थिति ऐसी रही तो इस आदेश में फिर विस्तार संभव है।
Namaste