29 पेटी शराब की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, वाहन जब्त

0
1919

बक्सर खबर। कोरान सराय थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात कंझरुआ गांव के जंगल डेरा में कार्रवाई करते हुए 29 पेटी में कुल 388.96 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में गाजीपुर निवासी वाहन चालक डब्लू खरवार (22) और बक्सर निवासी छोटू उर्फ जयंत कुमार सिंह (24) शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप वाहन (BR44GA-5170) और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह खेप नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह के निर्देश पर सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने नरेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here