‌‌‌जश्न के साथ मना कल्याण ज्वेलर्स का स्थापना दिवस, सप्ताह भर मिलेगी छूट

0
51

-केक काट ग्राहकों ने मनाया जश्न, लगन में ऑफर का उठा सकते हैं लाभ
बक्सर खबर। कल्याण ज्वेलर्स को बक्सर में आए एक वर्ष हो चुके हैं। पहली वर्षगांठ पर शहर के पीपी रोड में स्थित शोरूम को शानदार ढंग से सजाया गया था। और साथ ही साथ सभी ग्राहकों आमंत्रित किया गया था। अपराह्न चार बजे तो ग्राहकों के हाथों केक काटकर वर्षगांठ मनाई गई। ग्राहक भी रुचि लेकर शोरूम में मौजूद आभूषणों को देख व पसंद कर रहे थे। क्योंकि यहां मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत की छूट मिल रही थी।

कल्याण के चैनल पार्टन विनय कुमार ने बताया कि हमारा यह स्थापना दिवस ऑफर एक सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान किसी भी तरह के आभूषण पर 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। यही नहीं हमारे शोरूम की एक और विशेषता है। यहां अन्य ब्रांड से सोने की दर भी कम रहती है। अर्थात ग्राहक दोनों तरफ से बचत कर सकते हैं। इस मौके का विशेष लाभ वे लोग उठा सकते हैं। जिन्हें शादी-विवाह के लिए गहने खरीदने हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here