युवा जदयू अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों को कंबल देकर किया सम्मानित

0
85

सफाईकर्मियों की मेहनत और समर्पण की वजह से गांव की स्वच्छता अभियान सफल हो रही है                 बक्सर खबर। बिहार सरकार द्वारा पंचायतीराज व्यवस्था के तहत राज्य भर के पंचायतों में स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है, और इसके लिए पंचायत स्तर पर सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। लेकिन अक्सर इन कर्मियों को समाज में वह सम्मान नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं। इसी धारणा को बदलने और उनके योगदान को सराहने के उद्देश्य से युवा जदयू जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। सोमवार को सदर प्रखंड स्थित दलसागर पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में सफाईकर्मियों और असहाय लोगों को सम्मानित किया गया। मोहित कुशवाहा ने अपने हाथों से सभी को कम्बल वितरित किए और उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, “इन्हीं कर्मियों की मेहनत और समर्पण के कारण गांवों में स्वच्छता बनी हुई है। स्वच्छता के कारण कई प्रकार की गंदगी जनित और संक्रामक बीमारियों से बचाव हो रहा है, जिससे हम सभी एक स्वस्थ और बेहतर जीवन जी रहे हैं।”

कार्यक्रम में सैकड़ों सफाईकर्मियों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मोहित कुशवाहा ने समाज को यह संदेश दिया कि सफाईकर्मियों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। स्वच्छता कर्मी न केवल समाज के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि उनकी मेहनत का सीधा असर हर व्यक्ति के स्वास्थ्य और जीवन स्तर पर पड़ता है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मोहित कुशवाहा की इस पहल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संटू पटेल, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, गोपाल सिंह, बच्चन बिहारी कुशवाहा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here