बक्सर खबर। शहर के गोला बाजार स्थित समाजसेवी अभिषेक राय उर्फ विक्की राय के निवास पर सदर विधायक संजय तिवारी ने व्यवसायियों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं और मांगों को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। इस बैठक में वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर ने नगर परिषद के असहयोग की शिकायत करते हुए कहा कि उनके वार्ड में विकास कार्यों में कोई सहायता नहीं मिल रही है। उन्होंने विधायक को धन्यवाद देते हुए बताया कि उनके प्रयासों से एक गली के पक्कीकरण की स्वीकृति मिली है।
समाजसेवी अभिषेक राय ने विधायक से आग्रह किया कि गोलाबाजार की मुख्य गली, जो हेम बाबू और अनिल ठाकुर के घर से सुलेमान मियां के घर तक जाती है, का नाली और गली पक्कीकरण अति आवश्यक है। इसके साथ ही, घाट के किनारे सुलभ शौचालय के निर्माण की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शहर का सबसे बड़ा किराना मंडी है, लेकिन व्यवस्थाओं की कमी के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। कांग्रेस जिला व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दौलत चंद गुप्ता ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि वार्ड की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने व्यवसायियों की चुप्पी का जिक्र करते हुए कहा कि समय आने पर व्यवसायी जवाब देना जानते हैं। साथ ही, उन्होंने सदर विधायक के सहयोग की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी।गोला बाजार के सती घाट के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने विधायक से मुनिम चौक से लेकर सती घाट तक सड़क के पक्कीकरण को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर परम पूजनीय संत जीयर स्वामी के आगमन सहित अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।विधायक ने दिया भरोसा-सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने सभी समस्याओं और सुझावों को ध्यान से सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।