खड़ी कंटेनर से टकराई कार, एक की मौत, चार घायल

0
2029

-ट्रक ने तीन किलोमीटर तक कार को घसीटा, कुंभ जा रहे थे लोग
-पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के थे सोशल मीडिया प्रभारी
बक्सर खबर। सड़क दुर्घटना में बुधवार की तड़के एक युवक की मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतक वाशुकिनंदन पूर्णिया जिला के बनमनकी गांव के निवासी थे। सूचना के अनुसार वे अपने मांता-पिता के साथ कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। तभी बक्सर जिला की सीमा में आरा-मोहनिया मार्ग पर उनकी कार खड़े कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना बुधवार की तड़के अमरपुरी गांव के समीप हुई। लेकिन, जब कंटेनर वाले को इसका आभास हुआ तो वह अपनी ट्रक लेकर भागने लगा।

लेकिन, तीन किलोमीटर की यात्रा करने के बाद भी जब कार ट्रक से अलग नहीं हुई तो वह अपना वाहन महुअरी मोड़ के समीप खड़ी कर भाग निकला। कार के अंदर अन्य चार लोग भी मौजूद थे। जो जख्मी हालत में वाहन के अंदर फंसे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। इस संबंध में पूछने पर सोनवर्षा ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया। कार के अंदर मौजूद लोगों ने बताया। ट्रक वाला उन्हें तीन किलोमीटर तक लेकर भागा। लेकिन, इस तरह उसकी गाड़ी में फंसी थी। जिससे वह अलग नहीं हुई।

वाहन के अंदर वाशुकिनंदन के पिता आशुतोष विश्वकर्मा, उनकी पत्नी, दोस्त मिथिलेश राजभर व चालक बबलू कुमार मौजूद थे। सभी लोग घायल थे। उन्हें उपचार के लिए आरा ले जाया गया। पूछताछ में पता चला वे कुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। दुर्घटना का कारण कोहरा होना बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया मृतक वाशुकिनंद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी थे। यहां एक और बात गौर करने लायक है। सड़क किनारे वाहन खड़ा करना कितना खतरनाक है। यह सोचना भी जरुरी है। क्योंकि मंगलवार को भी इसी जगह एक और दुर्घटना हुई थी। जिसमें पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here