इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हुआ मोटिवेशनल सेमिनार बक्सर खबर। गेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए छात्रों को मार्गदर्शन देने वाले मशहूर नेशनल स्पीकर और मेड ईजी के वरिष्ठ फैकल्टी सिसिर परसाई ने स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित एक प्रेरणादायक मोटिवेशनल सेमिनार में छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस सेमिनार का मुख्य विषय “गेट परीक्षा क्वालीफाई करने की रणनीतियां” था, जिसमें सिसिर परसाई ने छात्रों को स्पष्ट योजना, अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि गेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता के लिए विषय की गहरी समझ, सही रणनीति और समय प्रबंधन बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी शंकाओं का समाधान पाने के लिए सवाल-जवाब सत्र में उत्साह से भाग लिया। मिस्टर परसाई ने न केवल छात्रों के सवालों का विस्तार से उत्तर दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक बातें भी साझा की। उन्होंने कहा, “हर छात्र के अंदर सफलता की क्षमता होती है, बस उसे पहचानने और सही दिशा में मेहनत करने की जरूरत है।”
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ राम नरेश राय ने सिसिर परसाई का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ऐसे सेमिनार छात्रों के लिए एक नई दृष्टि प्रदान करते हैं और उनकी क्षमता को उभारने में मदद करते हैं।” इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर गौरव परमार और डॉ नीतू कुमारी का विशेष योगदान रहा। छात्रों ने आयोजन टीम और सिसिर परसाई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेमिनार उनके करियर को नई दिशा देगा। छात्रों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के प्रेरक सेमिनार भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि वे अपने लक्ष्य को और बेहतर तरीके से हासिल कर सकें।