जिले के तीन स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

0
148

बक्सर खबर। पुराना सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को तीन स्वास्थ्य कर्मियों के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता एसीएमओ प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन जिला यक्ष्मा केंद्र के सीडीओ डॉ शालिग्राम पांडे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई केंद्र के स्वास्थ्य परीक्षक आनंद मोहन सहाय, बीसीजी टेक्नीशियन अरविंद कुमार पूर्वे तथा पीएचसी केसठ के स्वास्थ्य परीक्षक अयोध्या प्रसाद को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों और सहकर्मियों ने उनके समर्पण और सेवाओं की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विदाई समारोह में शामिल डॉक्टर व कर्मचारी।

पुराना सदर अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार, लिपिक दीपक कुमार वर्मा, अतीत कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार, शिवांशु राज, शोभा कुमारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, पीएचसी केसठ में भी चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या प्रसाद के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने उन्हें स्नेहपूर्वक विदाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here