बक्सर नियोजन मेला में 474 अभ्यर्थियों का चयन, 12 को मिला नियुक्ति पत्र

0
264

बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को शहर के संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किए गए इस मेले में युवाओं के लिए रोजगार और मार्गदर्शन के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराए गए। मेले में 28 निजी कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें 1000 से अधिक रिक्तियों की पेशकश की गई। इसके अतिरिक्त, जिला उद्योग केंद्र, जीविका, नेहरू युवा केंद्र समेत 07 संस्थानों ने व्यवसायिक मार्गदर्शन के लिए स्टॉल लगाए। इस आयोजन में 1169 बायोडाटा प्राप्त हुए, जिनमें 474 अभ्यर्थियों का प्रथम स्तर पर स्थल चयन किया गया। साथ ही, 273 युवाओं को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। चयनित उम्मीदवारों में से 12 भाग्यशाली अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिससे उनका रोजगार का सपना साकार हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘नियोजक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में नियोजन मेला आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक दौर में कार्य कुशलता और प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें और यदि परिवारिक स्थिति अनुकूल हो तो अन्य राज्यों में भी रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं।पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने भी मेले में उपस्थित युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को नई दिशा मिलती है और वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

नियोजन मेला को संबोधित करते डीएम अंशुल अग्रवाल साथ में मंचासीन एसपी शुभम आर्य, डीडीसी डॉ महेंद्र पाल व अन्य अधिकारी।

मेले के दौरान कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, उपस्थित अतिथियों ने प्रत्येक स्टॉल का भ्रमण कर नियोजकों से रिक्तियों और कार्य स्थल से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन में कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा रोहित भारती, अभिषेक कुमार , श्री सतीश कुमार, तिरुपति नाथ शर्मा, नित्यानंद गर्ग, कुंदन कुमार, उत्पल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here