-चार हजार वाले जैकेट स्वेटर महज सवा दो हजार में
बक्सर खबर। मौसम बदल रहा है। ठंड अब वापसी का रुख कर रही है। ऐसे में कंपनियां ग्राहकों को ऐसा ऑफर देती हैं लेकिन, अफसोस करने लगते हैं। यह ऑफर पहले क्यों नहीं आया। ऐसा ही किया है क्लॉक एंड डेकर ने। यहां हर तरह के कपड़े पर 60 प्रतिशत की छूट मिल रही है। अर्थात चार हजार वाला जैकेट सिर्फ 2400 सौ में। कुल मिलाकर कहें तो कपड़े ठंड वाले हों अथवा जींस व शर्ट, टी शर्ट जो भी। सबके उपर यह धमाका स्कीम लागू है।
क्लॉक एंड डेकर ऐसे आकर्षक डिजाइन वाले कपड़े प्रस्तुत करता है। जिन पर नजर पड़ते ही युवा उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। कुछ लोग तो कहते भी हैं यह युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर परिधान तैयार करता है। लेकिन, ऐसा नहीं है। यहां तरह-तरह के आकर्षक स्वेटर से लेकर ब्लेजर व शुट भी उपलब्ध हैं। इसके संचालक दौलत चंद गुप्ता बताते हैं। ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए आप सीधे शोरूम में संपर्क करें। जो पीपी रोड में पुरानी कचहरी गेट के सामने एलन सॉली के ऊपर स्थित है। (विज्ञापन हित की खबर)