प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर को मिलेगा 150 योजनाओं की सौगात बक्सर खबर। बिहार में विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को बक्सर पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वे जिले को 150 नई योजनाओं की सौगात देंगे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस अब हाशिए पर पहुंच चुकी है और तेजस्वी यादव पूरी तरह मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 के बाद जो भी विकास हुआ है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। उनके नेतृत्व में राज्य में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जबरदस्त सुधार हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान सिमरी प्रखंड के केशवपुर में नवनिर्मित जल शोध संस्थान का उद्घाटन करेंगे और जिले के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करेंगे। बिहार में सड़कों के कायाकल्प के लिए 7,500 करोड़ रुपये की योजना लागू की गई है, जिससे जून तक राज्य की सभी सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी। साथ ही, 19 लाख बेघर परिवारों को तीन साल के भीतर पक्के मकान देने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार बिहार को 2 लाख करोड़ की योजनाओं की सौगात मिली है, जो राज्य के हक के अनुरूप है। पिछले वर्षों में भी बिहार को लगातार बढ़ा हुआ बजट मिला है। उन्होंने बताया कि पटना आईआईटी में 75% सीट का विस्तार, कोशी नहर योजना के लिए 15,000 करोड़ का बजट, बाढ़ और सिंचाई के लिए राहत पैकेज और किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। बिहार सरकार ने सरकारी जमीनों की पहचान के लिए सर्वे करवाया, जिससे 17.168 लाख एकड़ सरकारी जमीन का पता चला है। इन जमीनों का उपयोग सरकारी कार्यालयों और विकास योजनाओं में किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि यह सर्वे बिहार की बेहतरी के लिए है, लेकिन विपक्ष इसमें बाधा डाल रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रेम मिश्रा, गुरुदयाल सिंह, राजेश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा,बबन कुशवाहा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा, दिना नाथ ठाकुर, पूर्व मुखिया अजय सिंह कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।