इंजीनियरिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

0
61

बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मां सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के इस पावन अवसर पर पूरे महाविद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर भक्ति और समर्पण के साथ इस आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मां सरस्वती की दिव्य प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया, और पूजा पंडाल को रंग-बिरंगे फूलों, रंगोली और आकर्षक रोशनी से सुसज्जित किया गया। छात्रों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें भजन, नृत्य और श्लोक वाचन शामिल था।

तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन मां सरस्वती की विशेष पूजा और अर्चना की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने इस अवसर पर संस्थान के उन्नति और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की कृपा से यह संस्थान शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।

सरस्वती पूजा समारोह में शामिल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं व शिक्षक।

पूजा के उपरांत उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों और छात्रों के प्रयास से यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य और सफल रहा। बुधवार को को मां की प्रतिमा को विसर्जन के साथ इस आयोजन का समापन किया जाएगा। भावभीनी विदाई के साथ पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल रहेगा। यह आयोजन संस्थान में पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक शिक्षा के संतुलन की प्रेरणा देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here