-सदर प्रखंड के मझरियां में युवाओं ने दिया बेटी बचाओ का संदेश
बक्सर खबर। जिले के सदर प्रखंड के मझरियां गांव में बहुत ही शानदार पूजा पंडाल बना है। जिसे आप न्याय का मंदिर कह सकते हैं। यहां की सरस्वती पूजा समिति ने पंडाल को देवी का दरबार नाम दिया है। यहां मां सरस्वती न्यायाधीश की स्वरुप में विराजमान हैं। अंदर बाहर कई स्लोगन लगे हैं। जिस पर लिखा है, बेटी बचाओ, दुष्कर्म पर रोक आदि। सच भी है, बगैर ज्ञान के न्याय कैसा। इस पंडाल की चर्चा सर्वत्र है।
बीडी क्लब सरस्वती पूजा समिति इसे बहुत ही आकर्षक स्वरूप दिया गया है। मंगलवार को यहां दर्शन पूजा के लिए पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय ने वहां की तस्वीर बक्सर खबर को उपलब्ध कराई और युवाओं की खुब प्रशंसा की। उन्होंने कहा, गांव हमेशा से हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाते आए हैं। यहां की तैयारी देख मन में यही खयाल आ रहा था। शहर से गांव आज भी बेहतर है। मैंने वहां के युवाओं के साथ तस्वीर भी साझा बनवाई।
इस दौरान पूजा कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ सिंह, सचिव कुणाल सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव सिंह, उप कोषाध्यक्ष राजा सिंह, मार्गदर्शक रणधीर सिंह, सदस्य: अभिषेक सिंह, भागी सिंह, रवि सिंह, गुड्डू सिंह, विशाल सिंह, छोटे सिंह, भोला सिंह, शिवम् सिंह, नारायण सिंह, आयुष उपाध्याय, अक्षत सिंह, सुजल सिंह सभी लोग उपस्थित थे। मैं इन युवाओं को इसके लिए धन्यवाद देता हूं। मुझसे जो बन सका, मैंने सहयोग भी किया। अमित पांडेय के साथ यहां दर्शन के लिए अभिनंदन सिंह, सौरभ चौबे, अंकित पाण्डेय, विपुल पाठक आदि भी पहुंचे थे।