जनता दरबार में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 19 मामलों पर सुनवाई हुई। शहर के वार्ड नंबर 6 स्थित गायत्री शक्तिपीठ के रामानंद तिवारी ने शिकायत की कि गायत्री नगर प्रक्षेत्र में नाली का पानी निकासी नहीं हो रहा, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर डीएम ने तुरंत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
ग्राम पवरपुर, पोस्ट केसठ, थाना वासुदेवा की रहने वाली रीता कुमारी और रिंकू देवी ने आवेदन देकर बताया कि वे गरीब और भूमिहीन हैं। उनके पास रहने के लिए कोई जमीन नहीं है और उन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। डीएम ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी केसठ को निर्देश दिया कि वे अभियान बसेरा 2 के तहत इन महिलाओं के नाम की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनता दरबार में आए लोगों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होगा।