पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, 35 लोगों ने किया रक्तदान 

0
75

बक्सर खबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा गुरुवार को शहर के बाईपास रोड स्थित एस एस मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 35 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान दिया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व अनीश मौर्य ने किया, जिसमें छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का भरपूर सहयोग रहा। प्रदेश के वरिष्ठ नेता बबन कुशवाहा ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होने चाहिए। रक्तदान शिविर में अनीश मौर्य, अरुण राजभर, मीरा देवी, मंजू देवी, अमरेंद्र केवट, विकास गोंड, गुड्डू कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा सहित कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया।कार्यक्रम में दीनानाथ ठाकुर, संतोष कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, अनूप मौर्य, बिनोद ठाकुर, अरमान मालिक, संजय कुशवाहा और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और इस नेक कार्य को सफल बनाने में सहयोग दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here