जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

0
2871

बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज निवासी हृदय यादव की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने लंबी जांच और कई सफेदपोशों से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। हत्या के पीछे के षड्यंत्र को वैज्ञानिक अनुसंधान और परिजनों से पूछताछ के आधार पर सुलझाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल तिवारी और राजन ओझा के रूप में हुई है। पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध में शामिल अन्य अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस कार्यालय में एसपी शुभम आर्य ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 18 दिसंबर 2024 को समय करीब शाम छह बजे नगर थाना को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसाफिर गंज के रहने वाले व्यक्ति हृदय यादव जो जमीन का कारोबार करते थे उनकी हत्या कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दि गई है। जिसके संबंध में मृतक हृदय यादव की पत्नि के फर्द ब्यान के आधार अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 694/24 धारा 61 (2)/103/3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उक्त कांड के सफल उद्भेदन हुतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया तथा संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा मृतक के परीजनों तथा इनके पार्टनर से पुछताछ एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में आयें साक्ष्यों आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। उक्त कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी की जा रही है। पाण्येपट्टी निवासी चन्द्र भूषण तिवारी के पुत्र विशाल तिवारी, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज निवासी अनिल ओझा के पुत्र राजन ओझा को गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार,डीआईयु प्रभारी सुधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक युसुफ अंसारी और डीआईयु टीम और नगर थाना के सशस्त्र बल द्वारा मामले का उद्भेदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here