90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का होगा डोर-टू-डोर सत्यापन

0
47

डिजिटल माध्यम से होगा ऑन-द-स्पॉट सत्यापन                    बक्सर खबर। जिले में 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की पहचान और सत्यापन के लिए निर्वाचन विभाग ने व्यापक अभियान शुरू किया है। जिलेभर में विशेष बीएलओ की टीम घर-घर जाकर मतदाताओं की उम्र और अन्य आवश्यक विवरणों की जांच कर रही है। यह सत्यापन 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुरूप किया जा रहा है।

इस कार्य को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन विभाग ने एक विशेष ऐप विकसित किया है, जिसके माध्यम से बीएलओ मौके पर ही आवश्यक जानकारी दर्ज करेंगे। मतदाताओं के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और यदि मतदाता सूची में दर्ज आयु संबंधी कोई त्रुटि पाई जाती है, तो सुधार का विकल्प उपलब्ध रहेगा। निर्वाचन विभाग ने निर्देश दिया है कि 25 फरवरी तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाया जा सके। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान के तहत कुल 3,887 मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है।                          90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की विवरणी विधानसभावार निम्नवत है – ब्रह्मपुर विधानसभा में कुल मतदाता 1141, सत्यापन 1136, लंबित 05, बक्सर विधानसभा में कुल मतदाता 789, सत्यापन 546, लंबित 243, डुमरांव विधानसभा में कुल मतदाता 855, सत्यापन 600, लंबित 255, राजपुर विधानसभा में कुल मतदाता 1102, सत्यापन 469, लंबित 633

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here