बक्सर खबर। बिहार में सख्त शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला स्थानीय वीर कुंवर सिंह सेतू का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 106 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 12 बजे उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रही एक हुंडई कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब,105.840 लीटर बरामद की गई। मौके पर मौजूद टीम ने शराब को जब्त कर ड्राइवर लालू गुप्ता को हिरासत में ले लिया।गिरफ्तार लालू गुप्ता, पिता खरवारी गुप्ता, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही गांव का रहने वाला है। फिलहाल, उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और बिहार में इसकी डिलीवरी कहां होनी थी। पूछताछ में वह टालमटोल कर रहा है। उत्पाद विभाग ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन लगातार इस पर शिकंजा कस रहा है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे।