कक्षा 10वीं के छात्रों का भावुक विदाई समारोह, शिक्षकों ने दी प्रेरणा और शुभकामनाएं बक्सर खबर। स्थानीय रेडियंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भावुक और प्रेरणादायक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने कहा, “ये छात्र हमारे विद्यालय की पहचान हैं, और आज वे अपने सपनों को साकार करने के लिए एक नए सफर पर निकल रहे हैं। हम आशा करते हैं कि वे मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ें और समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं।”
शिक्षक प्रभाकर मिश्र ने भावुक स्वर में कहा, “इन बच्चों के साथ बिताए वर्षों की यादें संजोकर हम उन्हें विदा कर रहे हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि वे अपने परिश्रम और समर्पण से अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे।” छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों और स्कूल के प्रति आभार प्रकट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक भाषणों के साथ संपन्न हुए इस विदाई समारोह में विद्यालय प्रबंधक पारसनाथ सिंह ने कहा, “मैं सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं। शिक्षा केवल परीक्षा उत्तीर्ण करने का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने वाला प्रकाश है। यदि आप मेहनत, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से आपका स्वागत करेगी।”
समारोह में छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से शामिल प्रियांशु तिवारी, मोहित वर्मा, आराध्या चौबे, अंशिका उपाध्याय, अदिति गुप्ता, अंशु कुमार सिंह, साहिल सिंह, अंश कुमार पाठक, खुशी कुमारी, आदर्श पांडेय, प्रिंस कुमार, सलोनी राय, पीयूष राय, इमरान शकील, हर्षित उपाध्याय, अभिषेक कुमार, अरविन्द राय, अनाली चौबे, नंदनी कुमारी, प्रियांशी सिंह, प्रांशु राय, प्रियांशु राय, अभिमन्यु राय, कृति कुमारी, आलोक कुमार, गौरव राय, रणविजय कुमार, प्रीति कुमारी, अपूर्वा राय, मनीष कुमार, ऋचा मिश्रा, अभय कुमार सिंह, विवेक चौबे, पियूष कुमार, पुजा कुमारी, साक्षी चतुर्वेदी, रौशन कुमार, स्कूल के दोनों ब्रांच के शिक्षक-शिक्षिकाओं में ओम प्रकाश राय, रेखा तिवारी, पुष्पा शर्मा, आर्य पांडेय, स्नेहा कुमारी, अंकिता सिंह, अभय कुमार, अनुज कुमार, अंबिका कुमारी , रघुनाथ शर्मा , प्रभाकर मिश्रा, चंदन सिंह, रवि कुमार, संतोष शुक्ला, संजीव कुमार, अनिल उपाध्याय, श्रीराम सिंह, राहुल कुमार, गौरव कुमार, संतोष तिवारी, विभा सिंह, सोनी तिवारी, पलक कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी , तनु, अंजली, प्रज्ञा, गायत्री आदि उपस्थित रहे।