बक्सर खबर। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 15 फरवरी को बक्सर आगमन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की यह प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि चुनावी प्रचार यात्रा है। टीएन चौबे ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री का आगमन नियमित रूप से बक्सर में होता रहता, तो जिले के विकास कार्यों की सारी मुरादें पूरी हो जाती। लेकिन इस बार के दौरे को लेकर सरकारी मशीनरी पूरी ताकत झोंक रही है ताकि कोई त्रुटि नजर न आए। उन्होंने बक्सर नगरपालिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट रोड तक नाली स्लैब और रंग-रोगन का कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जल्दबाजी में सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और मुख्यमंत्री के जाने के बाद यह पूरा क्षेत्र फिर अंधकार में डूब जाएगा। टीएन चौबे ने यह भी आरोप लगाया कि जिन सड़कों का निर्माण हो रहा है, उनके ठेकेदारों और एजेंसियों की जानकारी कहीं प्रदर्शित नहीं की गई। मानकों की अनदेखी कर कार्य करवाया जा रहा है, जिसकी जांच निगरानी विभाग से कराई जाएगी। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री के पिछले दौरे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कुछ साल पहले नंदन गांव में बत्तख पॉइंट का उद्घाटन किया था, लेकिन अब उसका कोई नामोनिशान नहीं है। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री की यह यात्रा विकास के लिए नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत की जा रही है।