मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बक्सर यात्रा को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां

0
660

बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और नगर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री 15 फरवरी को बक्सर पहुंचेंगे, जिसके मद्देनजर शहर में व्यापक स्तर पर सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। स्टेशन रोड, कलेक्ट्रेट रोड और गोलंबर पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

नगर परिषद के नेतृत्व में सड़क किनारे स्थित नालों की उड़ाही की जा रही है और स्लैब डालकर उन्हें ढकने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट रोड और स्टेशन रोड के डिवाइडर को पीले और काले रंग से रंगा जा रहा है ताकि शहर की सुंदरता बढ़े। साथ ही, सड़क की दीवारों पर स्वच्छता अभियान और बक्सर के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने वाली सुंदर पेंटिंग बनाई जा रही हैं।

गोलंबर के समीप जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त कराते ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गोलंबर की साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण वाले स्थानों को मुक्त कराकर शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बक्सर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए सफाई कर्मियों और नगर कर्मियों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं। सड़क, नालों, और सार्वजनिक स्थलों की सफाई के अलावा सौंदर्यीकरण का भी ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिससे शहर को एक नया स्वरूप दिया जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here