ग्राम रक्षा दल महासंघ का आक्रोश मार्च,अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन

0
288

सरकार की उपेक्षा से नाराज सिपाहियों ने सौंपा ज्ञापन                        बक्सर खबर। बिहार- ग्राम रक्षा दल महासंघ (रजिस्ट्रेशन संख्या 4152/12) के तत्वावधान में बिहार राज्य के दलपति एवं ग्राम रक्षा दल के जिला ईकाई के सिपाहियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय किला मैदान से मंगलवार को समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला। जो वीर कुंवर सिंह चौक से स्टेशन रोड होते हुए ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचकर घंटों प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिलाध्यक्ष नंदलाल राज कर रहे थे। उन्होंने कहा,वर्षों से गांव की सुरक्षा में तैनात इन सिपाहियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्राम रक्षा दल महासंघ ने सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा उनकी प्रमुख मांगें – 1. सभी ग्राम रक्षा दल सिपाहियों की सेवा को नियमित किया जाए। 2. मासिक भत्ता प्रदान किया जाए। 3. सिपाहियों को नियमित रूप से सरकारी कार्यों में शामिल किया जाए। 4. सभी सदस्यों को उचित प्रशिक्षण देकर सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाए। 5. पूर्व की भांति साल में एक बार वर्दी आपूर्ति की जाए।

वक्ताओं ने कहा,ग्राम रक्षा दल के सिपाही कई वर्षों से गांवों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन बिना किसी वेतन या सरकारी सुविधा के, अब वे भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुके हैं और सरकार को उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग- ग्राम रक्षा दल महासंघ के सिपाहियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से तत्काल निर्णय लेने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे आगे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।आक्रोश मार्च में जिला महासचिव अरविंद कुमार, सचिव सोनी देवी, संगठन मंत्री पप्पू कांत निराला,जिला प्रवक्ता शांति दास पाठक, महिला अध्यक्ष प्रेमा राज, मीडिया प्रभारी सुरेश सागर, संजीत विजय, राम कुमार, दुर्गा देवी, तेतरी देवी, नंदकिशोर पाठक, राजू राम, ओमप्रकाश पांडेय सहित सैकड़ों सिपाही शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here