-वर्तमान राजनीतिक हालात में उपेक्षित वर्गों की लड़ाई जरूरी: राम एकबाल ठाकुर -अधिकार, स्वाभिमान और हक की लड़ाई के लिए एकजुट होगा दलित,अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज बक्सर खबर। जिला दलित-अतिपिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में “अधिकार स्वाभिमान महारैली एवं जनसभा” का आयोजन 2 मार्च, रविवार को स्थानीय किला मैदान में किया जाएगा। यह जनसभा सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसका नेतृत्व मोर्चा के जिला संयोजक व बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सरोज राजभर करेंगे। मोर्चा के जिला संगठन सह मीडिया प्रभारी राम एकबाल ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के लिए यह रैली बेहद अहम है। उन्होंने कहा, “सरकारें चाहे राज्य की हों या केंद्र की, वे मनमाने ढंग से काम कर रही हैं। आज भी दलित, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज अपने हक और अधिकारों से वंचित है। इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद यह समाज उपेक्षा, अपमान और शोषण का शिकार बना हुआ है। जबकि सच्चाई यह है कि इनके समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बन सकती।”
जाति जनगणना के आधार पर मिले हक और अधिकार राम एकबाल ठाकुर ने कहा कि जाति जनगणना के परिणामों के आधार पर दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को उनका उचित हक और सम्मान मिलना चाहिए। इस रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज को बुलंद किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हजारों की संख्या में लोग इस रैली में पहुंचकर अपने अधिकारों की लड़ाई में सहभागी बनें। मोर्चा के सह संयोजक दिनानाथ ठाकुर, रामचीज प्रजापति, गौतम चौहान, महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजक कृष्णावती देवी, पूर्व छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से किला मैदान पहुंचने की अपील की है।