बक्सर पहुंची जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा, जनता से मिल रहा अपार समर्थन बक्सर खबर। बिहार में बदलाव की अलख जगा रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा अपने 8वें जिले बक्सर में पहुंच गई। जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही यह बाइक यात्रा 20,000 किलोमीटर का सफर तय कर पूरे राज्य में बदलाव का संदेश फैला रही है।गुरुवार को यह यात्रा स्थानीय बाइपास रोड स्थित एक उत्सव वाटिका से ब्रह्मपुर स्थित एक होटल तक पहुंची। इस दौरान 100 बाइकों के काफिले ने शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिले के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित किया।
पत्रकारों से बातचीत में आनंद मिश्रा ने बिहार की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या बिहार के लोगों को बेहतर जीवन जीने का हक नहीं? पिछले 35 वर्षों से बिहार हर क्षेत्र में संघर्ष कर रहा है। हम इस यात्रा के जरिए बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता की आवाज बनेंगे।” उन्होंने हाल ही में पटना में हुए छात्र आंदोलन का जिक्र करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। “70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ जब छात्रों ने आवाज उठाई, तो सरकार ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बिहार में अब लोकतंत्र नहीं, लाठीतंत्र चल रहा है।”
![](http://www.buxarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250213_164735.jpg)
यात्रा शहर के ज्योति प्रकाश चौक,वीर कुंवर सिंह चौक, सिंडिकेट रोड होते हुए सिमरी बाजार, नया भोजपुर डुमरांव, ब्रह्मपुर बाजार समेत कई स्थानों से होकर गुजरी। रास्ते में फूल-मालाओं और नारों के साथ लोगों ने आनंद मिश्रा और उनकी टीम का स्वागत किया। उन्होंने कई जगहों पर रुककर जनता को संबोधित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा का उद्देश्य बिहार में राजनीतिक जागरूकता बढ़ाना, जन सुराज की जमीनी पकड़ मजबूत करना और पार्टी उम्मीदवारों को जनता के बीच स्थापित करना है। यह यात्रा बिहार के कई जिलों से होते हुए अंत में पटना में समाप्त होगी।