-निजी वाहन भी मॉडल थाना चौक के रास्ते नहीं चलेंगे, रेल यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान शहर को नो एंट्री जोन बना दिया जाएगा। हालांकि इसमें कुछ रूट पर निजी वाहन चलेंगे। लेकिन, भारी वाहनों को 14 फरवरी की शाम छह बजे के बाद शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 15 फरवरी को रात दस बजे तक लागू होगा। अर्थात जो ट्रक शहर की सीमा के बाहर रात के वक्त का इंतजार करते हैं। उन्हें 14 की शाम से ही शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
आइए इस आदेश को जरा विस्तार से समक्षते हैं। 15 फरवरी को मुख्यमंत्री की यात्रा प्रस्तावित है। इस तिथि को शहर वासी सुबह नौ से दस बजे तक माडल थाना चौक की तरफ रुख नहीं करें, तो बेहतर होगा। क्योंकि यह मुख्य मार्ग घंटे भर आम आवागमन के लिए बंद रहेगा। एंबुलेंस व आवश्यक सेवा को अनुमति मिलेगी। इसके अलावा किसी को जिला अतिथि गृह से लेकर, सीधे अंबेडकर चौक व समाहरणालय रोड में जाने की छूट नहीं होगी। तय समय के बाद सिंडिकेट, ज्योति चौक के रास्ते अगर आप शहर में आ रहे हैं तो आई टी आई मैदान होते चौसा रोड में जा सकते हैं।
या सीधे स्टेशन होते इटाढ़ी रोड जा सकते हैं। अगर छोटे वाहन जैसे ई रिक्शा अथवा बाइक से हैं तो नाथ बाबा नहर मोड से नहर मार्ग होते ज्योति चौक जा सकते हैं। शहर के मेन रोड में पीपी रोड में भी छोटे वाहन चलेंगे। अगर आप प्रशासन के आदेश की प्रति देखना चाहते हैं तो यहां उसकी तस्वीर दी गई है। उसे आप स्वयं भी पढ़ और समझ सकते हैं। अगर आप ट्रेन के यात्री हैं तो समय से पहले घर से निकले। और सुबह नौ से दस बजे के मध्य तो इस रोड में यात्रा न हीं करें। अगर वहां से शहर की तरफ आ रहे हैं अथवा घर से स्टेशन जा रहे हैं तो जेब में टिकट जरुर रखें।