नगर परिषद व नगर निकाय को एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश बक्सर खबर। जिला समाहरणालय परिसर में जिला गंगा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने की। इसमें नगर परिषद व नगर निकाय के पदाधिकारियों को एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे किसी भी प्रकार का कूड़ा डंप नहीं किया जाएगा।
संबंधित अधिकारियों को इसकी नियमित निगरानी करने को कहा गया। परियोजना निदेशक, बुडको की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में वे उपस्थित होकर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। सभी नगर पंचायतों और नगर परिषदों को व्यापक छापेमारी करने और इसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि गंगा किनारे बसे गांवों में घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गोकुल जलाशय के सीमांकन को लेकर भी चर्चा हुई। भूमि सुधार उप समाहर्ता, डुमरांव को निर्देश दिया गया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई जल्द पूरी करें। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गंगा संरक्षण से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें।