बक्सर खबर। एनएच 922 स्थित नया भोजपुर में मोटरसाइकिल पर सवार दो शिक्षकों को एक स्कार्पियो चालक द्वारा जोरदार टक्कर मारी जाने से एक शिक्षक की मौत हो गई और दूसरे शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार सुबह लगभग आठ बजे संत जान स्कूल डुमरांव परीक्षा केंद्र जाने के दौरान हुई। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों शिक्षक परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हो रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने उनके वाहन में टक्कर मारी। दोनों घायल शिक्षकों में से एक, पूर्णवासी प्रसाद उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय गजाधर प्रसाद को तत्काल सदर अस्पताल से पीएम सीएच पटना रेफर किया गया। उपचार के दौरान गुरुवार की रात्रि पूर्णवासी प्रसाद की मौत हो गई, जबकि घायल शिक्षक रवींद्र कुमार यादव उम्र लगभग 42 वर्ष की हालत खतरे से बाहर बताई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनएच 922 के मार्ग पर स्थित नया भोजपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे में एक स्कार्पियो चालक ने पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार शिक्षकों को जोरदार टक्कर मारी। सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में कार्यरत शिक्षक रवींद्र कुमार यादव और पूर्णवासी प्रसाद, दोनों उस समय संत जान स्कूल डुमरांव के परीक्षा केंद्र की ओर बढ़ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल शिक्षकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। गंभीर रूप से घायल शिक्षक पूर्णवासी प्रसाद को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें पीएम सीएच पटना रेफर किया गया। हालांकि, पीएम सीएच में इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि उनकी मौत हो गई। वहीं, रवींद्र कुमार यादव की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गांव में इस घटना की खबर फैलते ही परिवार के लोग गम में डूब गए और रोने लगे।