न्याय के प्रति समर्पित जीवन से मिली प्रेरणा बक्सर खबर। नये अधिवक्ता भवन में शनिवार को प्रख्यात अधिवक्ता स्वर्गीय शशि कुमार सिंह की 19वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने उनके अनुकरणीय कार्यों को याद किया और उनकी जीवनी से सीख लेने की बात कही।
अधिवक्ता स्वर्गीय शशि कुमार सिंह आजीवन न्याय के पक्षधर रहे। उनके संघर्षपूर्ण जीवन और समर्पण से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। कठिन परिश्रम और लगन के बल पर उन्होंने कानूनी जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। पुण्य तिथि कार्यक्रम का मंच संचालन वरीय अधिवक्ता राम नाथ ठाकुर ने किया, जबकि आदित्य कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता गणपति मंडल और बिनोद सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जयराम सिंह, गणेश ठाकुर, अंजनी सिंह, विजय कुमार ओझा, अजय सिंह, मंगल सिंह, रविंद्र सिंह, सरफराज, राजू राय, कामेश्वर शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।