रोटरी इंटरनेशनल के 120 वर्ष पूर्ण होने पर कहा रक्तदान सेहत और समाज दोनों के लिए फायदेमंद

0
25

बक्सर खबर। रोटरी इंटरनेशनल के 120 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रोटरी बक्सर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञ और रोटरी के पूर्व डीजी डॉ सीएम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ दिलशाद आलम और सिविल सर्जन मौजूद रहे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन रोटरी के पूर्व डीजी डॉ सीएम सिंह ने किया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिन मनोज वर्मा और रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

इस रक्तदान शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त दान किया गया, जिससे कई जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ सीएम सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “दान कई तरह के होते हैं, जैसे- गोदान, कन्यादान, संपत्ति दान, लेकिन रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है, क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है। ब्लड बैंक में रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है।” विशिष्ट अतिथि डॉ दिलशाद आलम ने कहा, “रक्तदान करने से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि रक्तदाता का शरीर भी स्वस्थ रहता है। रक्तदान करने से खून फिल्टर होता है और कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। नियमित रक्तदान करने वालों की सेहत अन्य लोगों की तुलना में बेहतर होती है।” सिविल सर्जन ने रोटरी द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि समाज में अन्य संस्थाओं को भी इसी तरह समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए।इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन दीपक अग्रवाल को नियुक्त किया गया था। शिविर में मंजेश केसरी, आशीष गुप्ता, परशुराम वर्मा, अरुण वर्मा, सूरज गुप्ता, सुजीत गुप्ता, नीरज चौरसिया, अजीत कुमार ओझा, आशुतोष कुमार, प्रभाकर, मो. चांद, मो. आफताब, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here