-गांव और जिले के लिए गर्व का क्षण
बक्सर खबर। 71वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 फरवरी तक उड़ीसा में हुआ है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार राज्य कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिले के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी शिवम मिश्रा, पिता- बिरेन्द्र कुमार मिश्रा, ग्राम- बडका गांव का चयन किया गया। शिवम मिश्रा के चयन पर बक्सर जिला कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खेल प्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि गांव और जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
इस अवसर पर शिवम मिश्रा ने कहा, “यह मेरी कड़ी मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है। मैं आगे भी अपनी टीम और जिले का नाम रोशन करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।” शिवम मिश्रा की यह उपलब्धि जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। अपने जिले के रघुनाथपुर में कबड्डी की जिला संघ भी चलता है। जहां से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी पहले भी नेशनल टीम में शामिल हो चुके हैं।