812 लाभार्थियों को 15.67 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत

0
108

उद्योग केन्द्र में मेगा ऋण शिविर “संकल्प” का आयोजन        बक्सर खबर। बिहार सरकार के वित्त विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से मेगा ऋण शिविर “संकल्प” के प्रथम चरण का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला उद्योग केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के कई प्रतिष्ठित बैंकिंग और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। शिविर के दौरान कुल 812 ऋण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसके तहत 15 करोड़ 67 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए।

शिविर का शुभारंभ बैंकिंग के प्रभारी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सतीश कुमार, महाप्रबंधक मनीषा कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी रामसेवक साह, और जिले के विभिन्न बैंक समन्वयक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के साख जमा अनुपात में वृद्धि करना और वार्षिक ऋण योजना में गुणात्मक सुधार लाना है। जिले में वित्तीय समावेशन को और अधिक गति देने के लिए मेगा ऋण शिविर “संकल्प” का द्वितीय चरण 11 मार्च और तृतीय चरण 25 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर उद्यमियों, किसानों और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here