विज्ञान दिवस पर इंजीनियरिंग कॉलेज के मेधावी छात्र हुए सम्मानित

0
37

समारोह में पर्यावरण संरक्षण की शपथ और विज्ञान के प्रति जागरूकता                                                  बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एस डीसी सौरभ आलोक, नमामि गंगे के डीपीओ शैलेश कुमार राय, एवं कला एवं संस्कृति विभाग की पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। आईआईटी पटना के प्रो. डॉ. संदीप आशीष ने बतौर मुख्य वक्ता विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की और छात्रों को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी अतिथियों और शिक्षकों ने भाग लिया। इसके बाद प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने विज्ञान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एन एस एस के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में दिसंबर में आयोजित ‘वैज्ञानिक सीवी रमन प्रतियोगिता’ के विजेता छात्रों को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, जिला प्रशासन के सहयोग से ‘गंगा की स्वच्छता में विज्ञान एवं प्रगति की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर अंकित कुमार (कंप्यूटर साइंस) द्वितीय स्थान पर सत्यमेव जयते (सिविल इंजीनियरिंग) और तृतीय स्थान पर विशाल कुमार (कंप्यूटर साइंस) को सम्मानित किया गया।

विज्ञान दिवस पर छात्र को सम्मानित करते डीडीसी डॉ महेंद्र पाल व अन्य

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने संस्थान का भ्रमण किया। प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं में छात्रों द्वारा किए जा रहे नवाचारों को देखा और उनकी सराहना की।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने डॉ. राम दयाल कुशवाहा, डॉ. अतुल श्रीवास्तव और डॉ. समीरा के योगदान की विशेष सराहना की। अंत में, मुख्य अतिथि और अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here