मध्य विद्यालय नियाजीपुर की निधि और दुर्गा को मिला पुरस्कार बक्सर खबर। राज्य शिक्षा एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान और गणित मेला सह प्रदर्शनी में जिले के मध्य विद्यालय नियाजीपुर की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट गणित मॉडल से सबका दिल जीत लिया। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत निधि कुमारी और दुर्गा कुमारी ने अपने गणितीय मॉडल का प्रदर्शन किया, जिसे जूरी ने सराहा। उनकी शिक्षिका नेहा मिश्रा के मार्गदर्शन में तैयार किए गए इस मॉडल को गुरुवार को पटना में सम्मानित किया गया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मेले का उद्घाटन करने के बाद बक्सर जिले के स्टॉल का दौरा किया और छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों का यह अभिनव प्रयोग गणित को रोचक और प्रायोगिक बनाने में सहायक होगा।
इस कार्यक्रम में डाइट के व्याख्याता दिनेश कुमार सिंह, बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम सहायक रवि भूषण सहनी, जिला तकनीकी टीम के सदस्य दुर्ग मांगे और संदीप कुमार आर्य, मध्य विद्यालय हरपुर के शिक्षक राहुल कुमार तथा छात्राएं कुसुम कुमारी और गौरी कुमारी भी शामिल हुए। जिला तकनीकी टीम के सदस्य दुर्ग मांगे उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अनुभव आधारित शिक्षा देना है, जिससे वे 21वीं सदी के कौशल: आलोचनात्मक चिंतन, सहयोग, रचनात्मकता और संवाद कौशल को विकसित कर सकें। मध्य विद्यालय नियाजीपुर की इस उपलब्धि पर डीईओ अमरेंद्र पांडेय और डीपीओ सारिक अशरफ ने खुशी व्यक्त की और छात्राओं एवं शिक्षिका नेहा मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।